
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: निवेश के नाम पर सेवानिवृत्त फौजी को करोड़ों की चपत लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि दिल्ली की एक कमर्शियल बिल्डिंग में मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर रिटायर सैन्यकर्मी से तकरीबन तीन करोड़ रुपये हड़प लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर पथरी थाने में चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।तहरीर के मुताबिक देवेंद्र विहार कॉलोनी, गुमानीवाला (ऋषिकेश) निवासी मनवीर सिंह सेना से रिटायर होने के बाद पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार में सेवाएं दे रहे थे। वर्ष 2020 में उनकी मुलाकात महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली से जुड़े कुछ लोगों से हुई। आरोपियों ने उन्हें गौतम नगर (साउथ दिल्ली) स्थित सात मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग दिखाकर दावा किया कि यह 26 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है, जिसमें निवेश से भारी मुनाफा मिलेगा।
विश्वास में आकर मनवीर सिंह ने पहले एक लाख रुपये एडवांस दिए और बाद में किस्तों में ऑनलाइन व नकद भुगतान कर करीब 2.99 करोड़ रुपये आरोपियों को सौंप दिए। लेकिन न तो उन्हें प्रॉपर्टी का स्वामित्व मिला और न ही रकम वापस की गई। उल्टा, कथित तौर पर फर्जी एग्रीमेंट और रसीदें थमाकर धमकियां दी जाने लगीं।
पीड़ित का कहना है कि एक आरोपी के परिजनों ने तो फोन पर यह तक कह डाला कि उनके पिता का देहांत हो चुका है, जबकि हकीकत इसके उलट निकली। मामले की गंभीरता को देखते हुए पथरी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है और आरोपियों की भूमिका की गहराई से जांच होगी।