“सभासद राशिद अली के प्रयासों से पिरान कलियर में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 110 लोगों ने उठाया लाभ..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: जनसेवा और सेवाभाव को समर्पित एक सराहनीय प्रयास के तहत पिरान कलियर के वार्ड नम्बर 4 में मंगलवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर अभिलाषा आँखों के अस्पताल, रुड़की द्वारा सभासद राशिद अली के प्रयासों से लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी आँखों की जाँच कराने पहुंचे।सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चले इस शिविर में निःशुल्क आँखों की जाँच व ऑपरेशन के लिए पंजीकरण किया गया। कुल 110 लोगों ने इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया और अपनी आँखों की जाँच कराई।
शिविर में सहयोगी के रूप में डॉ. शहजाद सभासद, मोसम मास्टर, अदनान पीरजी, नवाज पीरजी, वाजिद अली सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। आयोजन स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ी और सभी ने इस पहल की सराहना की।
स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह के शिविर से आमजन को सीधा लाभ मिलता है और जरूरतमंदों को बेहतर इलाज का अवसर मिलता है। वहीं आयोजकों ने आगे भी ऐसे शिविर आयोजित करने की बात कही।