उत्तराखंड

“गैरसैंण में सदन के अंदर और बाहर विपक्ष का हंगामा: रात में विधानसभा के अंदर बिस्तर लगाकर डटे विधायक..

प्रदेश में कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग को लेकर हुआ हंगामा, विधायक उमेश कुमार बोले, आज की रात ऐतिहासिक..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
गैरसैंण: उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन हंगामे और टकराव में गुजरा। कांग्रेस विधायकों ने सुबह से लेकर देर रात तक सदन को ठप रखा। विपक्ष ने नियम 310 के तहत कानून-व्यवस्था पर चर्चा की मांग उठाई, जो पूरी न होने पर हंगामे में बदल गई। स्थिति इतनी बिगड़ी कि कांग्रेस विधायकों ने सदन के भीतर ही टेबल पलट दी, माइक और टेबलेट तक तोड़ दिए। देर रात तक हंगामा शांत न होने पर कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा भवन के भीतर ही बिस्तर डालकर डेरा जमा लिया। पहले दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हंगामे के बीच 5315.38 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया।
—————————————
सुबह से शुरू हुआ हंगामा…..सत्र शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने कानून-व्यवस्था पर चर्चा की मांग उठाई। पीठ ने जब अनुमति नहीं दी तो विपक्षी विधायक वेल में आ गए और जोरदार नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते माहौल गरमा गया। कुछ विधायकों ने सचिव की टेबल पलट दी और माइक व टेबलेट तोड़ दिए। शोर-शराबे के बीच सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी।
—————————————
सदन के बाहर भी प्रदर्शन…..भराड़ीसैंण विधानसभा भवन के बाहर कांग्रेस विधायक हाथों में तख्तियां लेकर धरने पर बैठ गए। उनका आरोप था कि पंचायत चुनावों में धांधली हुई और बच्चों का दुरुपयोग किया गया, मगर सरकार इस पर चर्चा से भाग रही है। हंगामा और प्रदर्शन के चलते सत्र का माहौल पूरे दिन गरमाया रहा।
—————————————
मुख्यमंत्री और अध्यक्ष की अपील बेअसर…..मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष जानबूझकर सदन नहीं चलने दे रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पंचायत चुनाव की हार से बौखलाकर हंगामा कर रही है। इधर, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने भी लगातार अपील की कि सदन की गरिमा बनाए रखें और जनता के मुद्दों पर चर्चा होने दें, लेकिन विपक्षी विधायकों ने उनकी एक न सुनी।
—————————————
रात में सदन बना धरना स्थल…..दिनभर चले हंगामे के बाद अब कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा भवन के अंदर ही मोर्चा संभाल लिया है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर, पिरान कलियर विधायक फुरकान अहमद, भगवानपुर विधायक ममता राकेश और हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत समेत कांग्रेस के तमाम विधायक रात में भी सदन के भीतर बिस्तर डालकर डटे हुए हैं।उनके साथ खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी मौजूद हैं। विधायकों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांग पर चर्चा नहीं करती, वे सदन से नहीं हटेंगे। खानपुर के निर्दल विधायक उमेश कुमार का कहना है कि यह ऐतिहासिक रात है और हमेशा याद रखी जाएगी। जानकार बताते हैं कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि विपक्ष सदन के अंदर ही बिस्तर लगाकर रात बिता रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »