पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरकी पैड़ी में चार आंतकी घुस आए। जिससे अफरा-तफरी मच गई। हरकत में आए एटीएस (आतंक निरोधक दस्ता) की टीम ने पांच घंटे के आप्रेशन में आतंकियों को ढेर कर दिया। आप यह खबर सुनकर हैरान व परेशान हो गए होंगे। इस आप्रेशन के दौरान हरकी पैड़ी पर मौजूद लोग भी ठीक वैसे ही घबरा गए।
लेकिन अच्छी बात यह है कि हकीकत में ऐसा नहीं हुआ है। बल्कि विधानसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर एटीएस ने मॉक ड्रिल की है। आंतकी घटनाओं से निपटने के लिए एटीएस उत्तराखंड का रिस्पांस टाइम परखने और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के साथ उनका तालमेल जांचने के लिए एटीएस के प्रभारी अर्पण यदुवंशी के नेतृत्व में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
जिसके अनुसार कंट्रोल रूम हरिद्वार पर किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि हरकी पैडी क्षेत्र हरिद्वार में चार आतंकवादी घुस आए हैं। जिनके पास हथियार व अन्य विस्फोटक सामग्री हो सकती है। कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद जनपद पुलिस, पुलिस संचार विभाग, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, क्यूआरटी, बम डिस्पोजल दस्ता व डॉग स्क्वॉड, एसडीआरएफ, स्थानीय अभिसूचना इकाई अन्य सुरक्षा एजेन्सियां, जल पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व एटीएस टीम आपसी समन्वय स्थापित कर मौके पर पहुंची और ऑपरेशन ऑल आउट शुरू किया।
एटीएस के जवानों व स्नाईपरों ने आधुनिक हथियारों से लैस होकर हरकी पैडी क्षेत्र को घेर लिया। लगभग पांच घंटे चले ऑपरेशन में एटीएस ने दो आतंकवादियों को हरकी पैड़ी और दो आतंकवादियों को मेला कंट्रोल रूम में मार गिराया।
———————