“साबिर पाक उर्स: लाखों जायरीनों की सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन की ब्रीफिंग, शालीनता और सजगता पर जोर..
“संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर, मुस्कुराकर करें जायरीनों से संवाद:- एसपी देहात

पंच👊नामा
रुड़की: साबिर पाक के 757वें सालाना उर्स/मेले के मद्देनज़र पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को पिरान कलियर स्थित हज हाउस में आयोजित ब्रीफिंग में एसपी देहात शेखर सुयाल, रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचन्द्र शेठ और सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों को शालीनता का पाठ पढ़ाते हुए उन्हें ड्यूटी के प्रति सतर्क और श्रद्धालुओं के साथ संयमित व्यवहार करने की नसीहत दी।एसपी देहात शेखर सुयाल ने कहा कि मेले के दौरान पुलिस बल की बड़ी जिम्मेदारी होती है। लाखों की संख्या में आने वाले जायरीन के बीच किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों और व्यक्तियों पर कड़ी नज़र रखी जाए और कोई भी सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों तक पहुँचाई जाए।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचन्द्र शेठ ने कहा कि उर्स एक आस्था और श्रद्धा का पर्व है, इसमें आने वाले हर जायरीन को सुरक्षा और सुविधा का अनुभव होना चाहिए। उन्होंने पुलिस बल को निर्देशित किया कि वे मुस्कुराकर श्रद्धालुओं से संवाद करें और ड्यूटी को केवल जिम्मेदारी नहीं बल्कि सेवा भाव मानकर निभाएं।
सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने कहा कि छोटे से छोटा मामला भी तुरंत संज्ञान में लिया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी विवाद या परेशानी की स्थिति में संयमित और शालीन रवैया अपनाते हुए समस्या का तत्काल समाधान किया जाए।
इस अवसर पर मेला प्रभारी इंस्पेक्टर गोविंद कुमार और थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने भी अपनी तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। सीसीटीवी कैमरों और खुफिया टीमों के जरिए संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाएगी।
गौरतलब है कि इस बार साबिर पाक का 757वां सालाना उर्स आयोजित हो रहा है, जिसमें देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लाखों जायरीन पिरान कलियर पहुंचते हैं। प्रशासन का दावा है कि जायरीनों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर सभी आवश्यक इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।