हरिद्वार

पुलिस लाइन में डीएम ने किया ध्वजारोहण, पुलिस कप्तान ने ली परेड की सलामी..

एसपी क्राइम मनोज कत्याल, एसओजी प्रभारी जहांगीर समेत छह को मिला पुरस्कार..

इस खबर को सुनिए

पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: रोशनाबाद पुलिस लाइन में कोविड गाइडलाइन के चलते गणतंत्र दिवस पर संक्षिप्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पुलिस पुलिस उप महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत के आगमन पर सलामी दी गई।

मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी विनय शंकर ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी लेते हुए सम्पूर्ण परेड का निरीक्षण किया गया।

जिसके बाद सेरेमोनियल ड्रेस से सुसज्जित नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस, पीएसी, यातायात पुलिस, होमगार्ड्स व पीआरडी के जवानों ने टोलीवार मंच के सामने से गुजरते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी गई।

जनपद हरिद्वार में स्थापित संचार, बीडीएस, इंटरसेप्टर, सीपीयू , जंबो टीम एवं स्वास्थ्य विभाग, निर्वाचन विभाग, कृषि विभाग, पयर्टन विभाग, महिला बाल विकास विभाग द्वारा आकर्षक झांकियां भी निकाली गई।

गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल ने एसपी क्राइम मनोज का कत्याल, रुड़की एसओजी प्रभारी जहांगीर अली, हैड कांस्टेबल एहसान अली, हेड कांस्टेबल एम/टी धनवीर सिंह पटवाल, एसओजी रुड़की के सिपाही महिपाल सिंह और कांस्टेबल कुश कुमार को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया है।

रोशनाबाद पुलिस लाइन के अलावा सभी थाना कोतवाली और पुलिस शाखाओं में ध्वजारोहण कर मिठाई बांटी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!