पंच👊नामा-पिरान कलियर: मुस्लिम बहुमूल्य सीट होने के नाते और बिरादरी का बड़ा वोट बैंक होने के चलते तेली समाज से राशिद मलिक ने आजाद समाज पार्टी से ताल ठोक दी है। दरअसल कलियर विधानसभा सीट से मौ. शहजाद दो बार चुनाव लड़ चुके है, इस बार वह लक्सर सीट से किस्मत आजमा रहे है। सीट पर एक बड़ा वोट बैंक खाली होने चलते राशिद मलिक अपना भाग्य आजमाने मैदान में कूद पड़े है। राशिद मलिक ने कलियर विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के बैनर पर उम्मीदवारी जताई है।
गौरतलब है कि कलियर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने सिटिंग विधायक हाजी फुरकान अहमद को अपना प्रत्याशी बनाया है, वही बसपा ने सुरेंद्र सैनी को मैदान में उतारा है, भाजपा ने इस सीट पर अभी अपने पत्ते नही खोले है, कयास लगाए जा रहे है कि भाजपा से भी सैनी समाज का प्रत्याशी मैदान में उतारा जाएगा। इसी समीकरण को भांपते हुए आजाद समाज पार्टी से राशिद मलिक ने ताल ठोक दी है। राशिद मलिक उसी बिरादरी से ताल्लुक रखते है जिस बिरादरी से पूर्व विधायक मौ. शहजाद आते है। शहजाद ने दो बार कलियर सीट से चुनाव लड़ा है, इसलिए उनका बड़ा वोट बैंक इस सीट पर मौजूद है, इस बार मौ. शहजाद लक्सर से चुनाव लड़ रहे है इसलिए शहजाद का वोट बैंक विकल्प की तलाश कर रहा है। विकल्प बनने की गुणाभाग लगाकर राशिद मलिक ने कलियर विधानसभा से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। राशिद मलिक आजाद समाज पार्टी से दावेदारी कर रहे है। अब देखने वाली बात ये है कि विकल्प की तलाश में बड़ा वोट बैंक राशिद मलिक को अपना विकल्प बनाता है या नही।