
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन कालनेमि’ अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस ने एक और छद्मवेशधारी बाबा को बेनकाब कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। यह बाबा हिंदू देवी-देवताओं का रूप धरकर आमजन को भ्रमित कर उनकी धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रहा था।
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ढोंगी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी लोगों को झांसा देकर धर्म के नाम पर ठगी की कोशिश कर रहा था।
धर्म की आड़ में ढोंग रचने वाले ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कमल सिंह पुत्र नारायण सिंह, निवासी ग्राम छर्रा, थाना छर्रा, जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। फिलहाल वह हरिद्वार के थाना श्यामपुर क्षेत्र स्थित चंडीघाट श्मशान घाट के पीछे रह रहा था।
इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 170 BNSS के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है। एसएसपी हरिद्वार ने साफ किया है कि धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और ऑपरेशन कालनेमि के तहत ऐसे सभी ढोंगियों पर सख्त शिकंजा कसने का अभियान जारी रहेगा।