हरिद्वार
“हरिद्वार में बड़ा हादसा टला: ज्वालापुर में ट्रांसफार्मर पर गिरी आकाशीय बिजली, CCTV में कैद हुआ नजारा, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर के मोहल्ला पांवधोई में रविवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब तेज गरज-चमक के बीच एक विधुत ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिर गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रांसफार्मर के पास से उसी वक्त राजगीर गुजर रहे थे, और वहीं एक ठेली भी खड़ी थी। जैसे ही बिजली गिरी, जोरदार धमाके के साथ ट्रांसफार्मर से चिंगारियां उठीं। अचानक मचे शोर और धमाके से लोग घबरा गए और दौड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे।
पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आकाशीय बिजली गिरते ही ट्रांसफार्मर धमाके के साथ चमक उठा और चारों ओर चिंगारियां बिखर गईं। मौके पर कुछ देर तक दहशत का माहौल बना रहा।



