
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उपनगरी ज्वालापुर क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने रेस्टोरेंट और ढाबों में शराब परोसने की शिकायतों पर सख़्ती दिखाई।
श्राद्ध पक्ष की शुरुआत के मद्देनज़र एसपी सिटी पंकज गैरोला के निर्देश पर रेल चौकी पुलिस ने पुराना ट्रक यूनियन मार्ग और आसपास के इलाकों में छापेमारी की।
कार्रवाई के दौरान कई स्थानों पर शराब का सेवन करते लोग मिले, जिन्हें पुलिस ने तत्काल वहां से हटाया और भविष्य में ऐसी हरकत न करने की सख़्त हिदायत दी। वहीं, ढाबा और रेस्टोरेंट मालिकों को चेतावनी देते हुए पुलिस ने फटकार लगाई और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने कहा कि क्षेत्र में अवैध रूप से शराब परोसने जैसी गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।



