“ऑपरेशन रिकवरी: हरिद्वार पुलिस ने दिलाई राहत, बरामद किए 46 खोए मोबाइल फोन..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मोबाइल फोन गुम हो जाने के बाद अक्सर लोग उसे वापस मिलने की आस छोड़ देते हैं, लेकिन हरिद्वार पुलिस ने अपने “ऑपरेशन रिकवरी” के जरिए कई उदास चेहरों पर फिर से मुस्कान ला दी है। कोतवाली नगर पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से 46 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किए। इन बरामद मोबाइलों की कीमत करीब 9 लाख 12 हजार रुपये आंकी गई है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन रिकवरी’ अभियान के तहत शहर कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।
पुलिस टीम ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से 46 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया। बरामद मोबाइलों की कीमत करीब 9 लाख 12 हजार रुपये आंकी गई है।
अभियान के दौरान पुलिस ने उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कश्मीर और आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों से मोबाइल फोन ढूंढ निकाले। अपने खोए मोबाइल सही-सलामत वापस पाकर स्वामियों के चेहरों पर खुशी लौट आई और उन्होंने हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की जमकर सराहना की।
बरामद मोबाइलों का विवरण….
Oppo – 09
Realme – 06
Redmi – 06
OnePlus – 09
Samsung – 05
Poco – 03
Vivo – 06
Xiaomi – 01
IQOO – 01
कुल: 46 मोबाइल फोन, कीमत लगभग 9,12,000 रुपये।