
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: सोशल मीडिया पर फेमस होने का शौक तीन युवकों को थाने तक खींच लाया। जन्मदिन की पार्टी में पिस्टल जैसी दिखने वाली लाइटर से केक काटने का वीडियो वायरल होने के बाद डोईवाला पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए थे।वीडियो में केक काटते हुए तीन युवक नजर आ रहे थे। जांच में सामने आया कि यह वीडियो हर्रावाला क्षेत्र का है। पुलिस टीम ने दबिश देकर तीनों की पहचान कर ली और उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान अभिषेक (18) निवासी रेलवे कॉलोनी हर्रावाला, अमित कुमार (18) निवासी मियांवाला चौक हर्रावाला और कार्तिक जोशी (28) निवासी मियांवाला थाना डोईवाला के रूप में हुई।
पुलिस ने वीडियो में दिख रही पिस्टल भी बरामद कर ली, जो असल में लाइटर निकली। पूछताछ में युवकों ने बताया कि 8 सितंबर को अभिषेक का जन्मदिन था। फेसबुक पर लाइक्स और फॉलोवर बढ़ाने की चाह में उन्होंने यह वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। उनका इरादा केवल दोस्तों के बीच चर्चा बटोरने का था, लेकिन वीडियो वायरल होने पर मामला पुलिस तक पहुंच गया।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि युवकों की हरकत भले ही मजाकिया लगी हो, लेकिन इस तरह की घटनाएं समाज में गलत संदेश देती हैं। नकली पिस्टल भी माहौल बिगाड़ सकती है, इसलिए पुलिस ने तीनों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की है।
इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी और दिखावे की प्रवृत्ति को उजागर किया है। फॉलोवर बढ़ाने के लिए ऐसे खतरनाक और भ्रामक वीडियो बनाना न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि खुद युवाओं के लिए परेशानी का सबब भी बन जाता है।