पुलिस की दो टूक चेतावनी, अपराध छोड़ दें हिस्ट्रीशीटर, नहीं तो होना पड़ेगा जिला बदर..
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर ज्वालापुर कोतवाली में पुलिस ने कराई हिस्ट्रीशीटरों की परेड..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: अपराध की दुनिया से दूरी बनाइए, वरना न केवल कठोर कार्रवाई होगी बल्कि जिला बदर भी किया जाएगा। यही दो टूक चेतावनी गुरुवार को ज्वालापुर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों को दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर थाना ज्वालापुर में हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई गई।
कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल की ओर से हर महीने सभी हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराने के निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार को कोतवाली में वरिष्ठ उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार की देखरेख में हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई गई।
उनकी मौजूदा गतिविधियों की जानकारी ली गई। एसएसआई खेमेन्द्र गंगवार ने ने साफ कहा कि यदि कोई दोबारा अपराधों में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सबसे सख्त वैधानिक कार्रवाई होगी।
हिस्ट्रीशीटरों को यह भी हिदायत दी गई है कि क्षेत्र में यदि कहीं कोई अवैध गतिविधि, नशा तस्करी या आपराधिक घटनाएं उनके संज्ञान में आती हैं तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस का सहयोग करने वालों के साथ सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार किया जाएगा।
सभी हिस्ट्रीशीटरों ने अपराध से दूर रहने और पुलिस के साथ सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान रेल चौकी प्रभारी नवीन नेगी भी मौजूद रहे।