
पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” के तहत हरिद्वार पुलिस ने लगातार नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी की। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में चार थाना क्षेत्रों में अलग-अलग अभियानों के दौरान गांजा, चरस, स्मैक और शराब की खेप बरामद कर छह तस्करों को दबोचा गया।
————————————-
नगर कोतवाली पुलिस की सटीक कार्रवाई…..
नगर कोतवाली क्षेत्र में नशे के धंधे पर लगाम कसते हुए पुलिस ने एक ही दिन में तीन अलग-अलग तस्करों को गिरफ्तार कर चरस और गांजा की बड़ी खेप बरामद की। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अभियान चलाकर कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमे ओमदत्त पुत्र जोगीराम, निवासी ग्राम अजीतपुर थाना कनखल के कब्जे से2 107.60 ग्राम चरस, बरामद की, इसके अलावा जोगेंदर पुत्र धर्मपाल, निवासी जियापोता थाना कनखल से 120 ग्राम चरस और होंडा शाइन बाइक बरामद की गई,
अमन पासवान पुत्र संतोष पासवान, निवासी निर्मला छावनी थाना कोतवाली नगर से 1 किलो 10 ग्राम गांजा मिला। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अंशुल अग्रवाल, उपनिरीक्षक चरण सिंह चौहान, उपनिरीक्षक संजीत कंडारी, कांस्टेबल हरीश रतूड़ी, कांस्टेबल कमल मेहरा व कांस्टेबल रमेश चौहान शामिल रहे।
————————————
ज्वालापुर पुलिस की बड़ी सफलता…..
ज्वालापुर क्षेत्र में गांजे की तस्करी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी के पास से 1.6 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया।प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चक्की वाली गली, लाल मंदिर कॉलोनी राजीव नगर में छापा मारा। जिसमे जसविंदर पुत्र हरजीत सिंह, निवासी लाल मंदिर कॉलोनी राजीव नगर, ज्वालापुर को 1.624 किलो ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नवीन नेगी, कांस्टेबल रवि चौहान व कांस्टेबल अर्जुन चौहान शामिल रहे।
————————————-
गंगनहर पुलिस ने दबोचा स्मैक तस्कर….
गंगनहर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर को धर दबोचा, जिसके कब्जे से 110 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की गई। प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रामपुर कलियर मार्ग, सोनाली पुल के पास चेकिंग के दौरान दबिश दी। जिसमे तस्कर उस्मान उर्फ माना पुत्र तालिब, निवासी गढ़ी थाना लक्सर, के कब्जे से 110.53 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि नशे के नेटवर्क की गुत्थी सुलझाई जा सके। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रवीण बिष्ट, हेडकांस्टेबल इसरार, कांस्टेबल नितिन, कांस्टेबल रणवीर व कांस्टेबल मनमोहन शामिल रहे।
————————————-
सिडकुल पुलिस ने शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया….
सिडकुल पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर वार करते हुए एक आरोपी को 48 पैकेट देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिजलीघर रोशनाबाद के पास चेकिंग के दौरान कार्रवाई की। जिसमे धर्म सिंह पुत्र बलदेव, निवासी रामराज बहसूमा मेरठ, हाल निवासी रोशनाबाद को 48 पैकेट देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया,
आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम में कांस्टेबल हरि सिंह, कांस्टेबल व ऋतेन्द्र कुमार शामिल रहे।
————————————-
एसएसपी का सख्त संदेश…..
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा कि “नशा तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत जिलेभर में अभियान और तेज किया गया है। पुलिस की ये कार्रवाइयाँ आगे भी लगातार जारी रहेंगी।