हरिद्वार

“साबिर पाक का उर्स-मेला सम्पन्न: ट्रैफिक प्लान कारगर, वॉटरप्रूफ टेंट बने सहारा, गंगनहर पर मुस्तैदी से टले हादसे..

मेले की व्यस्तता के बीच अपहरण/हत्या जैसे संगीन मामले का भी किया खुलासा, थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार की कमांड पर जिम्मेदारों ने जताया आभार..

खबर को सुनें

पंच👊नामा
पिरान कलियर: आस्था और अकीदत की सरज़मीं पिरान कलियर में हज़रत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक (रह.) का सालाना उर्स/मेला पूरी रौनक, अमन-ओ-आमान और पुलिस की बेहतरीन कमांड में सकुशल सम्पन्न हुआ। लाखों जायरीन और श्रद्धालु दरगाह में हाजिरी देने पहुँचे, वहीं पुलिस ने सुरक्षा और सहूलियत की व्यवस्थाओं में जान फूंकी। मेला व्यस्तताओं के बीच भी थाना कलियर पुलिस ने एक बड़ा अपराध—अपहरण/हत्या के सनसनीखेज़ मामले को महज़ 36 घंटे में सुलझाकर अपराधियों को गिरफ्तार किया और शव बरामद कर आरोपियों को जेल तक पहुँचाया। पुलिस की इस गुडवर्क ने हर तरफ़ वाहवाही बटोरी। इसके अलावा, इस बार गंगनहर घाट पर भी पुलिस की कड़ी मुस्तैदी देखने को मिली। हर साल गंगनहर में नहाने के दौरान जनहानि की घटनाएं सामने आती थीं, लेकिन इस बार थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार की सख़्त निगरानी और पुलिस की ड्यूटी के चलते किसी भी परिवार को अपनों की जान गंवाकर मायूस लौटना नहीं पड़ा।
—————————————-
पुलिस अफसरों ने चादर पेश कर मांगी दुआं…..उर्स/मेले के समापन पर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार और एसएसआई बी.एस. चौहान ने थाना पुलिसकर्मी हेडकांस्टेबल सोनू चौधरी, जमशेद खान, नीरज राणा व अन्य कर्मियों के साथ दरगाह साबिर पाक में चादर पेश की और उर्स/मेले के सकुशल सम्पन्न होने पर दुआं मांगी। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि “मेंहदी डोरी” की रस्म से उर्स का आगाज़ हुआ और सभी रसूमात पूरी तरह अमन-ओ-चैन से सम्पन्न हुई।
—————————————-
ट्रैफिक प्लान साबित हुआ कारगर…..उर्स के मुख्य दिन 12 रबीउल अव्वल पर जब जायरीनों और बाहर से आने वाले वाहनों की भीड़ बड़ी तादाद में पहुँची, तब थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्वारा पहले से तैयार किया गया ट्रैफिक प्लान कारगर साबित हुआ। मेला क्षेत्र के चारों ओर पार्किंग बनाई गई और बड़े वाहनों को एंट्री से पहले ही रोकने की रणनीति ने हालात को बिगड़ने से बचा लिया।
—————————————-
वॉटरप्रूफ टेंट और चौकियां बनीं सहारा…..जायरीनों की सहूलियत के लिए इस बार श्रद्धालुओं की कतारों पर वॉटरप्रूफ टेंट लगाए गए, जिससे बारिश और धूप दोनों से राहत मिली। इसी के साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की सहूलियत का भी खास ख्याल रखा गया। इस बार चौकियों को पारंपरिक टीन शेड के बजाय वॉटरप्रूफ टेंट से बनाया गया। इससे पुलिसकर्मियों को न केवल बरसात और तेज धूप से बचाव मिला बल्कि वे आराम से अपनी ड्यूटी अंजाम दे सके। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने कहा कि “जायरीनों की सुरक्षा और सुविधा जितनी अहम है, उतना ही जरूरी है कि ड्यूटी पर तैनात हमारे जवान भी आराम और सुरक्षित माहौल में काम कर सकें।
—————————————-
जिम्मेदारों ने जताया आभार…..मेला प्रभारी गोविंद कुमार और थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार की अगुवाई में पुलिस प्रशासन ने जिस मुस्तैदी से कमान संभाली, उसकी तारीफ़ सज्जादा परिवार से लेकर जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदार शख्सियतों ने खुलकर की। कहा गया कि इस बार न सिर्फ सुरक्षा पुख़्ता रही बल्कि पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसकर और घाटों पर हादसे रोककर वाक़ई काबिल-ए-तारीफ़ मिसाल पेश की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!