
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शिवलोक कॉलोनी से सटे भभूतावाला बाग में एसीएमओ के ड्राइवर ने अपनी लिव इन पार्टनर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी खुद कोतवाली पहुंचा और सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान मुकेश पुजारी निवासी भभूतावाला बाग के रूप में हुई है। मुकेश करीब 11 साल से शिवलोक कॉलोनी में रहने वाली पिंकी के साथ लिव-इन में रह रहा था। पिंकी यहां ब्यूटी पार्लर चलाती थी। दोनों की आठ साल की एक बेटी भी है। जबकि मुकेश की पहली पत्नी से उसके दो जवान बेटे हैं।
बताया गया कि शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे मुकेश शिवलोक कॉलोनी स्थित पिंकी के घर पहुंचा और अवैध तमंचे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद सीधे रानीपुर कोतवाली पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया है कि मुकेश अपनी लिव इन पार्टनर पिंकी पर शक करता था। इसी शक ने हत्या की वारदात को जन्म दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूचना पर एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी सदर निशा यादव ने आरोपी से पूछताछ की। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि आरोपी मुकेश पुजारी एसीएमओ का ड्राइवर है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।