
पंच👊नामा
रुड़की: सोशल मीडिया पर कोर्ट रूम में गोली मारने की धमकी और दबंगई वाले वीडियो वायरल कर दहशत फैलाने वाले वांछित बदमाश कार्तिक को मंगलौर पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 12 बोर का तमंचा बरामद कर बदमाशी का भूत उतार दिया। गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत हुई।
कोतवाली मंगलौर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 549/25 धारा 109(2) BNS में पहले ही दो आरोपी जेल भेजे जा चुके थे। जबकि मुख्य आरोपी कार्तिक पुत्र संजय निवासी कैल्लनपुर, थाना पुरकाजी (मुजफ्फरनगर) फरार चल रहा था।
इस बीच उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मारपीट और कोर्ट रूम में गोली मारने की धमकी वाले कई वीडियो व ऑडियो क्लिप सामने आए थे।नारसन चौकी इंचार्ज हेमदत्त भारद्वाज की अगुवाई में गठित टीम ने शनिवार को कार्तिक को धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 12 बोर का तमंचा भी बरामद किया गया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी हत्या के प्रयास के मामले में वांछित था और अब उसे जेल भेजने की तैयारी चल रही है।
गिरफ्तार आरोपी…..
कार्तिक पुत्र संजय निवासी कैल्लनपुर थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगरबरामदगी…..
एक अदद तमंचा 12 बोर
पुलिस टीम….
SI हेमदत्त भारद्वाज
का0 पंकज
का0 देश दीपक बाली
का0 सुधीर