
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बिहार एसटीएफ ने कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस की मदद से हत्या और लूट जैसे संगीन मामलों में वांछित व 10 साल से फरार चल रहे इनामी अपराधी को दबोच लिया। आरोपी को शांतिकुंज क्षेत्र से रविवार को गिरफ्तार किया गया। इस बड़ी सफलता का श्रेय संयुक्त टीम की सूझबूझ और सतर्कता को दिया जा रहा है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने मामले की पुष्टि करते हुए इसे अहम उपलब्धि बताया।सूचना के अनुसार, बिहार एसटीएफ को फरार अपराधी विरेंद्र मंडल पुत्र विशुनदेव मंडल निवासी रुस्तमपुर, थाना कौआकोल, जिला नवादा (बिहार) के हरिद्वार आने की खबर मिली थी। इस पर एसटीएफ ने कोतवाली नगर पुलिस से सहयोग मांगा।
शहर कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में गठित टीम ने एसटीएफ के साथ मिलकर शांतिकुंज क्षेत्र में घेराबंदी की। सुरागरसी और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी को दबोच लिया गया।
आरोपी का आपराधिक इतिहास….
विरेंद्र मंडल के खिलाफ कौआकोल थाना (नवादा) में आधा दर्जन से ज्यादा संगीन मुकदमे दर्ज हैं। उस पर 2014 में दर्ज हत्या के केस (धारा 302 भादवि व आयुध अधिनियम) में ईनामी अभियुक्त घोषित किया गया था। इसके अलावा वर्ष 2001 से 2015 के बीच लूट, मारपीट, छेड़छाड़ और हमला करने के कई मुकदमों में भी नामजद है।पुलिस की बड़ी सफलता…..
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार अपराधी की गिरफ्तारी से बिहार पुलिस को बड़ी राहत मिली है। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर बिहार ले जाने की प्रक्रिया की जा रही है।संयुक्त पुलिस टीम…..
उप निरीक्षक प्रदीप कुमार – कोतवाली नगर हरिद्वार
कांस्टेबल 66 जसविंदर – कोतवाली नगर हरिद्वार
कांस्टेबल सुशील कौठियाल – कोतवाली नगर हरिद्वार
सहायक उप निरीक्षक मनीष कुमार – एसटीएफ बिहार
कांस्टेबल 88 नीरज कुमार पंडित – एसटीएफ बिहार
कांस्टेबल 313 मिथलेश पासवान – एसटीएफ बिहार
कांस्टेबल 1047 कलक्टर गुप्ता – एसटीएफ बिहार
👉 हरिद्वार पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि आपसी तालमेल से किसी भी शातिर अपराधी को दबोचना संभव है।