“कथित रेव पार्टी रेड के बाद नया विवाद, अधिकारी पर कांग्रेस पार्षद ने लगाए संगीन आरोप..
चौकी में पीड़ित को पीटने का आरोप, कांग्रेस पार्षद ने डीजीपी से की कार्रवाई की मांग..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: देहरादून में भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के राजपुर रोड पर बने होमस्टे में कथित रेव पार्टी को लेकर की गई रेड के बाद एक अधिकारी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार उन पर कांग्रेस पार्षद ने पीड़ित पक्ष से ही मारपीट करने समेत गंभीर आरोप जड़ते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत की है।पिछले दिनों राजपुर रोड पर बने एक होमस्टे में उक्त अधिकारी ने रेड की थी। आरोप था कि होमस्टे में रेव पार्टी चल रही है, लेकिन इस तरह की पुष्टि नहीं हो सकी। इस दौरान होमस्टे के स्वामी सिद्धार्थ अग्रवाल से भी अधिकारी का आमना-सामना हुआ था। यह मामला अभी तक सुर्खियों में बना हुआ है और भाजपा-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
इसी बीच अब देहरादून के वार्ड लखी बाग से कांग्रेस पार्षद आयुष गुप्ता ने डीजीपी दीपम सेठ को दी गई शिकायत में बताया कि किसी प्रकरण में पैरवी को लेकर वह कोतवाली गए थे। शिकायत के संबंध में स्मार्ट सिटी सहस्त्रधारा में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जाने थे, जिसे लेकर वह मौके पर जा रहे थे।
आरोप है कि पीड़ित पक्ष को अधिकारी ने आईटी पार्क चौकी में बुलाया था। यह जानकारी मिलने पर जब पार्षद चौकी पहुंचे तो अधिकारी पीड़ित को ही फट्टे से पीट रहे थे। विरोध करने पर उनके साथ अभद्रता करते हुए गालियां दी गईं और धमकी दी गई कि उनकी सारी नेतागिरी खत्म कर दी जाएगी। कांग्रेस पार्षद ने डीजीपी से पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।