“स्वामी यतीश्वरानंद को बड़ी जिम्मेदारी मिलने से हरिद्वार में भाजपाई उत्साहित, वेद मंदिर में लगा स्वागत करने वालों का तांता..
सीएम धामी जिंदाबाद के नारों के बीच स्वामी यतीश्वरानंद को पगड़ी पहनाकर किया सम्मान, एक-दूसरे को खिलाई मिठाइयां..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सोमवार को वेद मंदिर आश्रम में जश्न का माहौल देखने को मिला। ढोल-नगाड़ों की थाप, फूल मालाओं और गुलदस्तों से भव्य स्वागत हुआ तो वहीं “सीएम धामी जिंदाबाद” स्वामी यतीश्वरानंद ज़िन्दाबाद के नारों से पूरा आश्रम गूंज उठा। स्वागत करने वालों का तांता इस कदर उमड़ा कि आश्रम परिसर घंटों तक गुलजार रहा।
पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और ग्राम प्रधानों के साथ स्थानीय लोगों ने भी स्वामी यतीश्वरानंद का उत्साहपूर्वक अभिनंदन किया। इस दौरान उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी जाहिर की।स्वामी यतीश्वरानंद ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आशीर्वाद व भरोसे से मिली है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर हर कार्यकर्ता को मजबूती से जनता के बीच काम करना होगा।
उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हर वर्ग के विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। यह जिम्मेदारी पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन की मेहनत व विश्वास से और मजबूत होगी।
जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, दर्जाधारी मंत्री ओम प्रकाश जमदग्नि, डॉ. जयपाल सिंह चौहान, सुनील सैनी समेत तमाम नेताओं ने कहा कि स्वामी यतीश्वरानंद जननेता हैं, जो हर वर्ग की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराने में आगे रहते हैं। उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष पद मिलने से न सिर्फ कार्यकर्ताओं बल्कि हरिद्वार जिले के लोगों का भी सम्मान बढ़ा है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, पूर्व अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष अमित चौहान, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, सुशील राठी, संजीव चौधरी, ग्राम प्रधान राजेश वर्मा, प्रदीप चौहान, जसवीर चौधरी, प्रखर कश्यप, अमित सैनी, लाखन सिंह, सचिन कुमार, अनिल प्रधान, दीपक सैनी, चरण सिंह चौहान, हरेंद्र चौधरी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में माहौल पूरी तरह उत्सवधर्मी हो गया। नारेबाजी और ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच स्वामी यतीश्वरानंद का जोरदार स्वागत किया गया।