
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग से खाकी का गठजोड़ सामने आने के बाद एसटीएफ ने दो पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। सूत्रों के अनुसार दोनों पर जमीन से जुड़े विवाद में पीड़ित को डराने-धमकाने का आरोप है।बताया जा रहा है कि इन पुलिसकर्मियों ने गैंग से जुड़े लोगों के दबाव में आकर भूमि का एग्रीमेंट एक परिचित महिला के नाम कराया था। एसटीएफ की गिरफ्त में आने के बाद अब जल्द ही इसका आधिकारिक खुलासा किया जा सकता है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही प्रवीण वाल्मीकि के भतीजे व बीजेपी पार्षद मनीष बॉलर को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से ही गैंग और सत्ता-संरक्षण की भूमिका को लेकर सवाल उठने लगे थे।
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप के कार्यालय में तैनात चार पुलिसकर्मियों का तबादला भी हाल ही में कुमाऊं रेंज किया गया था। अब जिन दो पुलिसकर्मी हसन जैदी और शेर सिंह की गिरफ्तारी की चर्चा है, वे कथित तौर पर एक बड़े पुलिस अफसर के इशारे पर ही काम कर रहे थे।
माना जा रहा है कि इस नेटवर्क के तार और भी ऊपर तक जुड़े हो सकते हैं। वही पूरा मामला रुड़की की एक बेेेश कीमती जमीन से जुड़ा बताया जा रहा है। ऐसी चर्चाएं हैं कि जमीन पर विवाद खत्म होने पर कुछ अधिकारियों को भी इसका हिस्सा पहुंचना था। मगर विवाद खत्म होने के बाद आरोपी गैंग मुकर गया।