हरिद्वार

“पूर्व मंत्रियों पर करोड़ों की संपत्तियां कब्जाने, साजिश रचने का आरोप, गुर्गे कर रहे खेल..

सुराज सेवा दल ने एसपी सिटी को सौंपा ज्ञापन, विवादित संपत्तियों पर गोपनीय जांच की मांग..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सुराज सेवा दल ने हरिद्वार में लगातार बढ़ रही विवादित संपत्तियों, नशे के कारोबार और ब्याजखोरी को लेकर पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। संगठन का आरोप है कि भाजपा के पूर्व मंत्रियों और उनके गुर्गे करोड़ों रुपये की संपत्तियों को कब्जाने की साजिश रचने का आरोप है। सोमवार को संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी पंकज गैरोला को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की गोपनीय जांच कराने की मांग की।अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप……
सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में बड़े अपराधियों को खत्म कर अपराध पर अंकुश लगाया है। मगर हरिद्वार में कुछ बाहरी अपराधी बड़े नेताओं की शरण लेकर जनता को डरा-धमका रहे हैं। यह अपराधी नेताओं के इशारे पर भोले-भाले लोगों की संपत्तियों पर कब्जा करने का खेल खेल रहे हैं।विवादित जमीनों पर होटल और नशे का धंधा…..
उन्होंने बताया कि भूपतवाला क्षेत्र में विवादित जमीनों पर होटल तक खड़े कर दिए गए हैं। इसके अलावा स्मैक और अन्य नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। ब्याजी लोग भी कर्ज चुकाने के बाद आम लोगों को परेशान कर उनकी जमीनें हड़पने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि नेताओं की निगाह आम लोगों की संपत्तियों पर है और उनके खिलाफ लगातार डराने-धमकाने की घटनाएं हो रही हैं।झूठे मुकदमों से दबाव……
रमेश जोशी ने आरोप लगाया कि भाजपा के पूर्व मंत्रियों और उनके करीबी अपने विरोधियों पर झूठे मुकदमे दर्ज करा रहे हैं। उनका कहना है कि इससे पीड़ित परिवार दहशत में हैं और न्याय के लिए भटकने को मजबूर हैं।
आंदोलन की चेतावनी…..
संगठन ने कहा कि यदि इस तरह के अपराध और संपत्तियों पर कब्जे की घटनाओं पर जल्द रोक नहीं लगाई गई तो सुराज सेवा दल प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ देगा।कार्यकर्ताओं की मौजूदगी……
ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष रमेश जोशी के साथ हिमांशु, अरविंद, अजय मौर्या, आतीष मिश्रा, इंतजार, जावेद, उस्मान, जमाल, नफीस, रईस, सलमान, वकार अहमद, संदीप चौहान, दीपक पांडेय, विक्रम बिष्ट, इमरान, रवि कश्यप, मोहित वर्मा, रियाज़ुद्दीन, पवन नेगी, तसलीम और शफीक अंसारी समेत सुराज सेवा दल के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!