
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सोशल मीडिया पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अपशब्द पोस्ट करने के मामले में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कनखल के अध्यक्ष जतिन हांडा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कनखल थाने पहुंचकर यश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के वरिष्ठ और युवा नेता मौजूद रहे।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जतिन हांडा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अपशब्द पोस्ट करना पूरी तरह निंदनीय है और इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि यश शर्मा के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए और समाज के सभी वर्गों के लिए यह संदेश जाए कि ऐसे कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल प्रधान, रविश भटीजा,, अंकुर सैनी, नितिन तेश्वर, जगदीप असवाल, उदयवीर चौहान, पूर्व पार्षद, दिनेश वालिया, पूर्व प्रधान और रचित अग्रवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष महानगर सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं ने लिखित ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी
कि सोशल मीडिया पर राष्ट्र और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का अपमान गंभीर अपराध है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ऐसे मामलों में कानून के तहत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ और युवा नेता महात्मा गांधी के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए बोले कि लोकतंत्र में विचार की स्वतंत्रता महत्वपूर्ण है, लेकिन किसी भी तरह की अपमानजनक टिप्पणियों को समाज सहन नहीं करेगा।