
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: देवभूमि हरिद्वार में लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग के खेल का पर्दाफाश हुआ है। फर्जी नाम “सोनू” बनकर युवती से दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर 50 हजार रुपये की मांग करने वाले शातिर को बहादराबाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पकड़ लिया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के सख्त निर्देश पर थाना बहादराबाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। कप्तान ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।
थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ऑपरेशन कालनेमी के तहत इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। लगातार दबिश देने के बाद आखिरकार आरोपी को नगला इमरती बाइपास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम आरोपी के मोबाइल नंबरों, बैंक खातों और संभावित गिरोह संबंधों की भी गहन जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी इकबाल पुत्र अखलाक निवासी मंगलौर, जिला हरिद्वार ने अपनी असली पहचान छिपाकर युवती को जाल में फंसाया और दुष्कर्म किया। आरोपी ने वारदात का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी और 50 हजार रुपये की मांग करने लगा।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेशभर में चल रहे ऑपरेशन कालनेमी अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कस रही है, जो फर्जी पहचान बनाकर महिलाओं का शोषण कर रहे हैं।