“कर्ज से परेशान युवक ने राह चलती महिला के कुंडल छीने, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार..
ज्वालापुर क्षेत्र में स्कूल से बच्चे लेकर लौट रही महिला को बनाया था शिकार, पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर हुई त्वरित कार्रवाई, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में महिला से कुंडल छीनने की वारदात को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके कब्जे से छिने गए कुंडल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली है।घटना 19 सितंबर की है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने घटना के त्वरित खुलासे पर पुलिस की पीठ थपथपाई है।
—————————————एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि शनिवार को गढ़वाल एन्क्लेव निवासी दीप्ति रावत अपने बच्चों को स्कूल से लेकर घर लौट रही थीं। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश ने पीछे से झपट्टा मारकर उनके कान से सोने के कुंडल तोड़ लिए और मौके से फरार हो गया। महिला की तहरीर पर ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और इलाके में पूछताछ की। शनिवार देर रात नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक युवक को रोकने का प्रयास किया गया।
युवक पुलिस को देख भागने की कोशिश में गिर पड़ा और दबोच लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नसरत निवासी एक्कड़ कलां थाना पथरी बताया। उसके कब्जे से पीड़िता के सोने के कुंडल और बाइक स्प्लेंडर प्लस बरामद हुई। महिला ने मौके पर ही कुंडल की पहचान कर ली।
आरोपी को मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया जा रहा है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह कर्ज से परेशान था। कर्ज उतारने के लिए उसने पहली बार आपराधिक वारदात की।
—————————————
बरामदगी…..
02 सोने के कुंडल
बाइक स्प्लेंडर प्लस, सिल्वर रंग
—————————————
पुलिस टीम……
बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र चौहान
हेड कांस्टेबल हिमेश
कांस्टेबल दिनेश
कांस्टेबल रोहित बरोडिया
कांस्टेबल मनोज डोभाल