पंच👊नामा-हरिद्वार: ज्वालापुर में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च निकालते हुए आसामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया। साथ ही आमजन से अपील की गई कि वह निर्भिक होकर मतदान करें।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी की अगुवाई में पुलिस और सीआरपीएफ की महिला विंग ने कोतवाली से फ्लैग मार्च शुरू किया।कस्साबान, ऊंचापुल, लाल मंदिर, आर्य नगर, शंकर आश्रम चौक, रानीपुर मोड, भगत सिंह चौक, सेक्टर 2, रेलवे स्टेशन ज्वालापुर होते हुए वापस कोतवाली पर समाप्त हुआ। कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि जनता से आगामी विधानसभा चुनाव को कोविड के नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष कराए जाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। इस दौरान एसएसआई कोतवाल नितेश शर्मा, रेल चौकी प्रभारी प्रवीन रावत, बाजार चौकी प्रभारी संजीत कंडारी, उपनिरीक्षक शेख सद्दाम, उपनिरीक्षक इंद्रजीत राणा, उपनिरीक्षक महिपाल आदि पुलिसकर्मी मौजदू रहे।
———————————–
छात्रवृत्ति घोटाले में रिटायर्ड सहायक समाज कल्याण अधिकारी गिरफ्तार….
हरिद्वार: बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने ज्वालापुर कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज कराया था। पड़ताल में तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी की भूमिका भी गड़बड़ पाई गई। सुबूत मिलने पर एसआईटी की एक टीम ने आरोपी सहायक समाज कल्याण अधिकारी मदनलाल निवासी सुंदरवाला, रायपुर देहरादून को गिरफ्तार कर लिया है।
