
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कनखल क्षेत्र में कार चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरी करने वाला व्यक्ति पीड़ित का ही दोस्त निकला। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस टीम ने मशक्कत करते हुए आरोपी को खोज निकाला और गिरफ्तार कर लिया।
मामले की पूरी कहानी……
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि 30 अगस्त 2025 को निरंजनी वाटिका, कनखल निवासी हिमांशु गुप्ता ने थाना कनखल में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी मारुति इग्निश कार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बारिश के दौरान रेनकोट पहनकर चोरी कर लिया। चोरी करने वाला व्यक्ति कार की नम्बर प्लेट बदल कर उसे खुलेआम घुमा रहा था। आरोपी का यह कृत्य इतना योजनाबद्ध था कि उसे पकड़ना आसान नहीं था।
पुलिस की तत्परता…..
इंस्पेक्टर कनखल रविन्द्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास से सभी सबूत जुटाए और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपी की तलाश शुरू की। लगातार छानबीन और जाँच के बाद, 23 सितंबर 2025 को पुलिस ने चोरी की गई कार के साथ आरोपी को दबोच लिया।आरोपी की पहचान…..
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान अंकुर सैनी उर्फ महेश, पुत्र विजय सिंह, निवासी मॉडर्न कालौनी, ज्वालापुर, हरिद्वार के रूप में की। जांच में सामने आया कि आरोपी पीड़ित का ही दोस्त था। चोरी के बाद उसने कार की नम्बर प्लेट बदल कर गाड़ी को खुलेआम घुमाया।बरामदगी और पुलिस टीम…
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई कार और फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की।
पुलिस टीम में शामिल थे….
SHO: रविन्द्र शाह
उ0नि0: मन्दीप सिंह
का0: दीपक चौधरी, सतेन्द्र रावत, उमेद सिंह, प्रलव चौहानविशेष जानकारी……
SHO रविन्द्र शाह ने बताया कि आरोपी ने यह कृत्य पूरी योजना बनाकर अंजाम दिया था। उसे पकड़ने में पुलिस की सतर्कता और सक्रियता काम आई। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया और मामले की आगे की कार्रवाई की जा रही है।पीड़ित की प्रतिक्रिया…..
पीड़ित हिमांशु गुप्ता ने कहा, “हमने सोचा भी नहीं था कि हमारा दोस्त ही ऐसा कर सकता है। पुलिस की तेज़ कार्रवाई से हमारी कार बरामद हो गई और हमें न्याय मिला।”