
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मुजफ्फरनगर की एक महिला ने दो दोस्तों पर पीछा करने और अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। एक आरोपी मुजफ्फरनगर में जूनियर डॉक्टर बताया जा रहा है। जबकि दूसरा उसका दोस्त है। मामला सिडकुल क्षेत्र में सामने आया। महिला अपराध जुड़ा तीन दिन में दूसरा गंभीर मामला सामने आने पर पुलिस ने गंभीरता से इस मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही एफआईआर दर्ज आरोपियों की धरपकड़ की तैयारी की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, एक महिला ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर बताया कि वह मूलरूप से मुजफ्फरनगर की रहने वाली है। उसने बताया कि घर के पास ही एक क्लीनिक पर वह अक्सर दवाई लेने जाती थी। कुछ दिन पहले वह दवाई लेने क्लीनिक पर गई थी।
वहां अकेले मौजूद जूनियर डॉक्टर ने उसका हाथ पकड़ा और गलत हरकत करने का प्रयास किया। वह किसी तरह अपनी जान बचाकर निकली महिला ने बताया कि इसके बाद कई बार आरोपी ने घर आने जाने के दौरान उसका पीछा किया वह इज्जत बचाने के लिए मेहनत मजदूरी करने के लिए हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में आ गई और एक फैक्ट्री में काम करने लगी।
महिला का आरोप है कि जूनियर डॉक्टर ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर हरिद्वार में उसका पता ढूंढ लिया और यहां कई बार पीछा करते हुए गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। आरोप यह भी है कि दो-तीन दिन पहले दोनों आरोपी दोस्त पीछा करते हुए उसके कमरे पर पहुंच गए और अंदर घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया।
उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे। तब दोनों आरोपी भाग निकले। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि दो दिन पहले रोशनाबाद कचहरी की एक जूनियर अधिवक्ता ने कचहरी के ही एक वरिष्ठ अधिवक्ता पर अपने चेंबर में बुलाकर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था।
उस मामले में भी पुलिस मुकदमा दर्ज कर चुकी है। तीसरे दिन यह एक नया मामला सामने आने पर अब पुलिस इस मामले में भी गंभीरता से कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है। सूत्र बताते हैं कि मुकदमा दर्ज होते ही एक टीम धरपकड़ के लिए मुजफ्फरनगर जाकर दबिश देगी। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।