
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बहादराबाद क्षेत्र में गौकशी की तैयारी कर रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मौके से दबोच लिया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने गौवंश को कटने से पहले बचा लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को जेल भेजते हुए फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
लोडर में भरे थे गौवंशीय पशु और काटने के उपकरण…. थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा ने बताया कि मंगलवार देर शाम पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि इब्राहिमपुर–अलीपुर मार्ग पर गौकशी के लिए तीन युवक लोडर (छोटा हाथी) में गौवंश ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लोडर को रोकने का प्रयास किया।
जैसे ही पुलिस ने वाहन रुकवाया, पीछे बैठे दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर कूद गए और मौके से भाग निकले। पुलिस ने चालक को दबोच लिया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें जीवित गौवंशीय पशु और काटने के उपकरण बरामद हुए।
चालक ने कबूला जुर्म, साथियों के नाम भी बताए। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम राहुल निवासी किशनपुर, कनखल बताया। उसने पुलिस को बताया कि वह गौवंश को काटने के लिए जंगल की ओर ले जा रहे थे। राहुल ने अपने फरार साथियों के नाम भी उजागर किए। उसकी निशानदेही पर फरार आरोपियों की पहचान विनोद निवासी सहदेवपुर और गुन्ना निवासी कटारपुर के रूप में हुई है।
पशु चिकित्सक ने किया मेडिकल परीक्षण….
थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि आरोपी विनोद के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. निशांत सैनी को बुलाकर जीवित गौवंशीय पशु का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। पशु सुरक्षित पाए गए। फिलहाल लोडर को सीज कर दिया गया है और आरोपी राहुल को जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है।