
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार। अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटी श्यामपुर पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान एक और बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने संदिग्ध हालात में घूम रहे एक युवक को पकड़कर उसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी तमंचा और बिना कागजात की मोटरसाइकिल बरामद की।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा थाना क्षेत्र में प्रभावी रात्रि गश्त किए जाने के आदेश जारी किए गए थे। इन्हीं आदेशों के अनुपालन में श्यामपुर पुलिस की टीम लगातार संदिग्धों पर निगरानी रख रही है।
थानाध्यक्ष मनोज शर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 गगन मैठाणी, हे0कानि0 विकास भट्ट, कानि0 चालक मोहन सिंह रावत एवं हो0गा0 नितिन कुमार की टीम ने 25 सितंबर की रात ग्राम कांगड़ी क्षेत्र में गश्त के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया। पुलिस टीम को देखते ही युवक भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर 4.2 तिराहे से गौरीशंकर मार्ग के पास उसे धर दबोचा।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम सुमित पुत्र बीरमपाल निवासी ग्राम एक्कडकला थाना पथरी, जनपद हरिद्वार, उम्र 19 वर्ष बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद 315 बोर का अवैध तमंचा बरामद हुआ। साथ ही उसकी मोटरसाइकिल (UK 08BG-6490 स्प्लेंडर) को एमवी एक्ट के तहत सीज कर लिया गया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया।