
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर से बाइक पर अपनी बहन के घर इब्राहिमपुर गांव जा रहे एक युवक को हरिलोक तिराहे पर दिन रात एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौत हो गई। हादसे की खबर से घर में कोहराम मच गया। पुलिस में पोस्टमार्टम और आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।ज्वालापुर के मोहल्ला घोसियान निवासी सलामत खान बीएचएएल में संविदा पर कार्य करते थे। उनकी बहन इब्राहिमपुर गांव में रहती है। सोमवार की रात सलामत खान बाइक पर अपनी बहन के घर जा रहे थे। हरिलोक तिराहे पर हाईवे पर करने के दौरान सीतापुर फ्लाईओवर से उतर रही दिल्ली नंबर की एक तेज रफ्तार कार में सलामत को अपनी चपेट में ले लिया।
गंभीर रूप से घायल होने के चलते उनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली। शिनाख्त कराते हुए परिजनों को सूचना दी। कुछ देर पहले ही बाइक पर घर से निकले युवक की मौत की खबर से परिवार में चीख पुकार मच गई। ईदगाह कमेटी के सदर हाजी जमशेद खान और कोषाध्यक्ष मुकर्रम अली सहित कई अन्य व्यक्ति दुखी परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि लिखित तहरीर आने पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।