“हरिद्वार पुलिस का नवरात्र तोहफ़ा: 8 लाख के खोए हुए 44 मोबाइल फोन लौटाए, चेहरों पर लौटी खोई मुस्कान..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: नवरात्रों के शुभ अवसर पर हरिद्वार पुलिस ने लोगों को बड़ी सौगात दी है। लंबे समय से अपने खोए मोबाइल फोन वापस पाने की उम्मीद छोड़ चुके मोबाइल स्वामियों के चेहरों पर मुस्कान लौटा दी गई। पुलिस की इस पहल ने जहां लोगों को राहत दी, वहीं हरिद्वार पुलिस की छवि को भी और मजबूत किया।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन रिकवरी” अभियान के तहत पुलिस लगातार उल्लेखनीय सफलताएँ हासिल कर रही है।
खोए और चोरी हुए मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए एसएसपी ने सीईआईआर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
इसी कड़ी में थाना पिरान कलियर पुलिस ने थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से ₹8 लाख 11 हज़ार कीमत के कुल 44 मोबाइल फोन बरामद किए।
मोबाइल प्राप्त कर स्वामियों की खुशी देखते ही बन रही थी। खोए मोबाइल लौटाए जाने पर मोबाइल स्वामियों ने हरिद्वार पुलिस का तहे दिल से आभार जताया।
उन्होंने कहा कि यह काम वाकई उम्मीद से बढ़कर है और पुलिस की मेहनत व ईमानदारी की मिसाल है। टीम में एसएसआई बीएस चौहान, हेडकांस्टेबल सोनू चौधरी, जमशेद अली, कुमपाल तोमर, जितेंद्र कुमार, नीरज राणा आदि शामिल रहे।