
पंच👊नामा
हरिद्वार: त्योहारों के मद्देनजर ज्वालापुर पुलिस ने नशा तस्करों और हुड़दंगियों पर शिकंजा कस दिया। पुलिस ने जहां स्मैक बेचने निकले दो तस्करों को दबोचकर उनके कब्जे से नशा बरामद किया, वहीं बाइक से साइलेंसर में पटाखे छोड़कर उत्पात मचाने वाले एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया।नहर पटरी से पकड़े गए नशा तस्कर……
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कुन्दन सिंह राणा के नेतृत्व में गठित टीम ने नहर पटरी रेगुलेटर पुल के पास चेकिंग के दौरान मोहसिन पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम सराय और समीर पुत्र नसीम निवासी मोहल्ला पावधौई को दबोचा। तलाशी में मोहसिन से 7.4 ग्राम और समीर से 6.8 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। साथ ही पल्सर मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम…..
उपनिरीक्षक देवेंद्र चौहान (प्रभारी चौकी बाजार), हेड कांस्टेबल राजवर्धन, कांस्टेबल सतेन्द्र चौधरी।
साइलेंसर से पटाखे छोड़ने वाला युवक भी धरा…..
इसी बीच सराय रोड क्षेत्र में लगातार शिकायत मिल रही थी कि एक युवक मोटरसाइकिल से गुजरते हुए साइलेंसर से पटाखे छोड़कर दहशत फैला रहा है। बुधवार को होली गंगेज स्कूल के पास पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी शाहनूर निवासी बहादरपुर जट पथरी को कोतवाली लाकर कानूनी कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम….
कांस्टेबल रोहित कुमार और कांस्टेबल मनोज डोभाल (चेतक टीम)।