“इंसानियत की मिसाल: जमीअत उलमा उत्तराखंड व हरिद्वार की टीम पहुंची लुधियाना, बाढ़ पीड़ितों को पहुँचाई 6.22 लाख की मदद, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार/लुधियाना। जमीअत उलमा उत्तराखंड और जमीअत उलमा हरिद्वार की संयुक्त टीम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में मदद का हाथ बढ़ाते हुए लुधियाना पहुंचकर पीड़ित परिवारों को बड़ी राहत दी।
हजरत मौलाना मोहम्मद आरिफ साहब, सदर जमीअत उलमा उत्तराखंड की सरपरस्ती में पहुँची टीम ने बाढ़ पीड़ित परिवारों को कुल रु. 6,22,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की।इस मौके पर जमीअत उलमा उत्तराखंड के सचिव मास्टर अहसान, जमीअत उलमा हरिद्वार के सदर मौलाना मोहम्मद हारून, सचिव मौलाना नसीम अहमद,
कोषाध्यक्ष मौलाना मोहम्मद अरशद समेत जमीअत उलमा उत्तराखंड और हरिद्वार के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। सहायता राशि मौलाना मोहम्मद आरिफ (सदर जमीअत उलमा लुधियाना) और भाई वसीम के माध्यम से बाढ़ पीड़ित परिवारों तक पहुंचाई गई।
इस मौके पर पदाधिकारियों ने कहा कि जमीअत उलमा हमेशा मुसीबत की घड़ी में इंसानियत की सेवा के लिए आगे खड़ी रही है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा।