“वीरेंद्र रावत की कथित ऑडियो क्लिप की जांच शुरू, एआई तकनीक या वास्तविक महिला की आवाज, जल्द खुलासा..
महिला मीडियाकर्मी से भी पूछताछ करेगी पुलिस, राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत की कथित ऑडियो क्लिप मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद ज्वालापुर पुलिस ने जांच की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि ऑडियो क्लिप में सुनी जा रही महिला की आवाज वास्तविक है या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए तैयार की गई है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, क्लिप को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वाली एक महिला मीडियाकर्मी से भी जल्द पूछताछ की जाएगी। रावत ने तहरीर में बताया कि उनकी आवाज और चेहरे का दुरुपयोग कर किसी महिला से अश्लील वार्तालाप का फर्जी वीडियो क्लिप तैयार किया गया, जिससे उनकी सामाजिक और राजनीतिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने इस क्लिप के माध्यम से ब्लैकमेल और धमकी देने की कोशिश की। पुलिस ने मामले में एक महिला मीडियाकर्मी सहित अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि जांच के दौरान ऑडियो क्लिप की तकनीकी जांच कराई जाएगी। यदि एआई तकनीक का इस्तेमाल पाया गया तो आईटी एक्ट की गंभीर धाराएं जोड़ी जाएंगी, वहीं यदि किसी महिला की वास्तविक आवाज है तो उससे पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि बातचीत रिकॉर्ड करने और प्रसारित करने का उद्देश्य क्या था। उन्होंने कहा कि “मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है, जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।”