
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: इंश्योरेंस का ऑफर देने के बहाने दो महिला एजेंट ने रानीपुर क्षेत्र के एक युवक को नशीली मैगी खिलाकर लूट लिया। स्टार हेल्थ कंपनी की बताने वाली इन एजेंटों ने पहले युवक को बीमा के फायदे गिनाए, फिर बेहोश कर सोने की चेन लेकर फरार हो गईं।रानीपुर निवासी शंकरलाल ने पुलिस को बताया कि वह लोन सुरक्षा बीमा कराने के लिए स्टार हेल्थ कंपनी की आरती त्यागी के संपर्क में आए थे। आरती त्यागी ने 23 सितंबर को उन्हें बीमा योजना समझाने की बात कही। अगले दिन आरती अपनी सहयोगी मीनाक्षी के साथ उनके घर पहुंची। दोनों ने करीब एक घंटे तक बीमा योजना बताई और फिर खाने के लिए मैगी मांगी।
घर में बनी मैगी खाने के कुछ ही देर बाद शंकरलाल को चक्कर आने लगे और वह बेहोश हो गए। होश आने पर उनके गले से करीब तीन तोले की सोने की चेन गायब थी, जबकि दोनों महिलाएं फरार थीं।
परिवार ने उन्हें तत्काल बीएचईएल अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति गंगवार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दोनों महिलाओं की कंपनी से संबद्धता की जांच कराई जा रही है। कंपनी से उनके अधिकृत एजेंट होने से जुड़े दस्तावेज तलब किए गए हैं।