
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: श्यामपुर पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराधियों के लिए अब हरिद्वार की सरज़मीं सुरक्षित नहीं हैं। चौबीस घंटे के भीतर वाहन चोरी की वारदात का राज़ खोलते हुए पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय वाहन चोरों को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से चार दुपहिया वाहन और इंजन के खुले पार्ट्स बरामद हुए हैं। पुलिस की इस फुर्ती और सूझबूझ से वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और चोरी हुए वाहनों की बरामदगी के लिए पुलिस को सख्त निर्देश जारी किए गए थे। इसी क्रम में थाना श्यामपुर पर पीड़ित राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कांगड़ी की मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था।
घटना के त्वरित अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मनोज शर्मा के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने आसपास के थानों, सरहदी क्षेत्रों और सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की। लगातार चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।
पुलिस ने 4.2 माइल स्टोन पर चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध युवकों को एक मोटरसाइकिल पर रोका — हिमांशु कुमार, ओमप्रकाश, और अर्पित। तलाशी में इनसे चोरी की गई मोटरसाइकिल (UK08AQ1231) बरामद हुई।
सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों ने कई अन्य स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी करने और उन्हें नीलधारा के पास झाड़ियों में छिपाने की बात कबूल की। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तीन और मोटरसाइकिलें, एक स्कूटी और खुले हुए वाहन पार्ट्स बरामद किए।
—————————————-
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान…1:- हिमांशु कुमार पुत्र मुन्नू सिंह, निवासी ग्राम रामदासवाली, थाना मंडावली, जिला बिजनौर (उ.प्र.)
2:- ओमप्रकाश पुत्र जसवंत सिंह, निवासी ग्राम शाहपुरा रत्न, थाना कीरतपुर, जिला बिजनौर (उ.प्र.)
3:- अर्पित पुत्र धर्मपाल सिंह, निवासी ग्राम हरचंदपुर, थाना नांगल सोती, जिला बिजनौर (उ.प्र.), हाल पता ग्राम धारीवाला, थाना पथरी, हरिद्वार।
—————————————-
पुलिस टीम में शामिल रहे….थानाध्यक्ष मनोज शर्मा, एसएसआई मनोज रावत, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह तोमर, अ.उपनिरीक्षक मौ. इरशाद, हेडकांस्टेबल बृजमोहन सिंह हेडकांस्टेबल कुलदीप सिंह, कांस्टेबल राहुल देव व कांस्टेबल वसीम (एसओजी हरिद्वार) शामिल रहे।