“त्योहारों की रौनक में न पड़े खलल! — एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर सिडकुल पुलिस ने शांति व सौहार्द बनाए रखने को संभ्रांत नागरिकों संग गोष्ठी का किया आयोजन..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर आगामी त्योहारी सीजन को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण व सुरक्षित माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से थाना सिडकुल क्षेत्र के रोशनाबाद में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों, वरिष्ठजनों व व्यापारियों ने भाग लिया।गोष्ठी के दौरान सिडकुल कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा ने उपस्थित लोगों से अपील की कि त्योहारों की रौनक बनाए रखने के साथ ही समाज में शांति, भाईचारा और आपसी सौहार्द को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने बताया कि त्योहारों के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है।
इसके तहत बाजारों में आवागमन व्यवस्था को व्यवस्थित करने, पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान तय करने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की व्यवस्था की गई है।
कोतवाली प्रभारी ने सभी व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और किसी भी सूचना को तुरंत पुलिस को देने की अपील की।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशे के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई को सफल बनाने में आमजन का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। साथ ही नागरिकों को किरायेदारों का सत्यापन कराने, साइबर क्राइम एवं डिजिटल अरेस्ट जैसे नए अपराधों से सतर्क रहने के उपाय भी बताए गए।
उन्होंने कहा कि त्योहारों की असली रौनक तभी बनी रहती है जब समाज में शांति, भाईचारा और परस्पर विश्वास कायम रहता है। इसलिए सभी नागरिक अपने स्तर पर सहयोग करें, धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें, अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी विवाद की स्थिति से बचें।
कोतवाली प्रभारी शर्मा ने अंत में सभी से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, त्योहारों को उल्लास और जिम्मेदारी के साथ मनाएं, किसी भी आपात स्थिति में तत्काल 112 डायल कर पुलिस को सूचना दें।