
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए हरिद्वार पुलिस ने एक और सख्त कदम उठाया है। थाना कनखल पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से 04 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन और सतत मॉनिटरिंग में जनपदभर में “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन–2025” के तहत नशे के सौदागरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कनखल पुलिस ने भी अभियान को आगे बढ़ाते हुए नशा कारोबारियों पर शिकंजा कसा।
एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने देर रात अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर शमशान घाट के पास लोहे के पुल के नीचे, मातृसदन के पास, बैरागी कैम्प शुलभ शौचालय और श्रीयंत्र पुलिया क्षेत्र से चार शराब तस्करों को धर दबोचा।
टीम ने उनके पास से अंग्रेजी और देशी शराब की सैकड़ों बोतलें बरामद कीं। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना कनखल में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी / बरामदगी….
1:- कुनाल पुत्र बिरेन्द्र कुमार, निवासी मौ. खतना, थाना कालाबाड़ी, जिला बरेली (उ.प्र.), हाल निवासी गोविन्दपुरी, थाना ज्वालापुर — 50 पाउच ट्रेटा पैक देशी शराब
2:- अंकित पुत्र मामचन्द, निवासी कमल बस्ती, बजरीवाला, बैरागी कैम्प, थाना कनखल — 35 पव्वे अंग्रेजी शराब
3:- रोहित पुत्र राजकुमार, निवासी कामगारपुर, थाना मंडावली, जिला बिजनौर (उ.प्र.), हाल निवासी पीठ पुलिया, जगजीतपुर, थाना कनखल — 49 पव्वे अंग्रेजी शराब
4:- अभिषेक हिन्दू शर्मा पुत्र दिवेश शर्मा, निवासी 69 राजीव नगर, गोविन्दपुरी, थाना ज्वालापुर — 30 पव्वे अंग्रेजी शराब
कुल बरामदगी…
:- 144 पव्वे अंग्रेजी शराब
:- 50 पाउच ट्रेटा पैक देशी शराबपुलिस टीम….
1️⃣ अ.उ.नि. ललित मोहन अधिकारी
2️⃣ का. प्रलव चौहान
3️⃣ का. अरविन्द नौटियाल
4️⃣ का. पंकज चौहान
5️⃣ का. जितेन्द्र राणा