
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक के कार्यालय में तैनात चार पीआरडी जवानों को जबरन उगाही और शिकायतकर्ता से मारपीट के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। शिकायत के बाद जांच में आरोप सही पाए जाने पर जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी प्रमोद चंद्र पांडेय ने कार्रवाई की है।शिकायतकर्ता दिव्यांश ने 6 अक्टूबर को जिला युवा कल्याण कार्यालय में शिकायत दी थी। उसने आरोप लगाया था कि सिडकुल क्षेत्र में तैनात पीआरडी जवान महेश चंद, बीरमपाल, सतीश कुमार और लक्ष्मण सिंह ने जबरन धन उगाही की और उसके साथ गाली-गलौच व मारपीट की। शिकायत के साथ दिव्यांश ने प्रमाण भी पेश किए थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर जांच बुलाई गई। बुधवार को दोनों पक्षों को सुनने के बाद चारों पीआरडी जवानों ने शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौच और धन उगाही की बात स्वीकार की।
इसके बाद जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी प्रमोद चंद्र पांडेय ने चारों जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि एक सप्ताह के भीतर सभी निलंबित जवानों को शपथ पत्र जमा कराना होगा, अन्यथा विभागीय कार्रवाई और सख्त की जाएगी।
इस बीच, पीआरडी जवान लक्ष्मण सिंह को निलंबन के साथ ही हरिद्वार से उसके मूल जनपद पौड़ी गढ़वाल वापस भेज दिया गया है। संबंधित क्षेत्रीय अधिकारी को पीआरडी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।