अपराधहरिद्वार

“वर्दी पहनकर आर्मी क्षेत्र में घूम रहा संदिग्ध गिरफ्तार, 18 डेबिट कार्ड, सेना की वर्दी, नेम प्लेट और फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बरामद..

आर्मी इंटेलिजेंस, पुलिस, एसओजी और एलआईयू का संयुक्त ऑपरेशन, पूछताछ जारी..

खबर को सुनें

पंच👊नामा
रूड़की: सेना की वर्दी पहनकर कैंट एरिया में घूम रहे एक फर्जी फौजी को आर्मी इंटेलिजेंस और रूड़की पुलिस की संयुक्त टीम ने धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी के पास से 18 डेबिट कार्ड, सेना की वर्दी, नेम प्लेट, आर्मी कार्ड और फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बरामद हुए। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी का असली उद्देश्य क्या था और वह कितने समय से सेना परिसर में आ-जा रहा था।सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने जिले में संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में कोतवाली रूड़की पुलिस क्षेत्र में सघन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान आर्मी इंटेलिजेंस से सूचना मिली कि सेना की वर्दी में एक संदिग्ध व्यक्ति आर्मी एरिया में घूम रहा है। सूचना पर आर्मी इंटेलिजेंस, कोतवाली रूड़की, CIU रूड़की और LIU रूड़की की संयुक्त टीम ने MES गेट के पास घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सुरेन्द्र कुमार पुत्र शिशराम निवासी ग्राम कोलसिया, थाना नवलगढ़, जिला झुंझुनू (राजस्थान) बताया। तलाशी में उसके पास से 18 डेबिट कार्ड, सेना की वर्दी, नेम प्लेट, आर्मी कार्ड और फर्जी ज्वाइनिंग लेटर मिला। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह सेना की वर्दी का इस्तेमाल कैंट एरिया में आसानी से प्रवेश करने और सूचनाएं जुटाने के लिए करता था। कोतवाली रूड़की में मुकदमा अपराध संख्या 364/25 दर्ज किया गया है। पुलिस टीम आरोपी के नेटवर्क और संपर्कों की जांच कर रही है।आरोपी….
सुरेन्द्र कुमार पुत्र शिशराम, निवासी ग्राम कोलसिया, थाना नवलगढ़, जिला झुंझुनू (राजस्थान)।
बरामदगी….
– 18 डेबिट कार्ड
– सेना की वर्दी
– नेम प्लेट
– आर्मी कार्ड
– फर्जी ज्वाइनिंग लेटरकोतवाली रूड़की पुलिस टीम….
व0 उ0नि0 मनोज गैरोला, उ0नि0 ध्वजवीर सिंह, का0 सोबन सिंह, का0 रंगमोहन।
CIU रूड़की टीम…..
निरीक्षक प्रदीप बिष्ट (प्रभारी CIU), हे0का0 अश्वनी यादव, हे0का0 मनमोहन भंडारी, हे0का0 चमन, का0 महिपाल, का0 राहुल, का0 अजय काला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!