“नशा मुक्ति की मुहिम लेकर कॉलेज पहुंची पुलिस, छात्र-छात्राओं का कराया यूरिन टेस्ट..
पुलिस कप्तान अजय सिंह की पहल पर ड्रग्स फ्री कैंपस अभियान शुरू..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: पुलिस कप्तान अजय सिंह की पहल पर दून पुलिस ने ड्रग्स फ्री कैंपस अभियान की शुरुआत करते हुए मंगलवार को प्रेमनगर क्षेत्र के एक निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण किया। पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने कॉलेज पहुंचकर छात्रों से बातचीत की और रैंडम ड्रग्स टेस्ट कराया।टीम ने मौके पर 17 छात्र-छात्राओं का ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट किया, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। जांच के दौरान पुलिस ने छात्रों को नशे से दूर रहने की सख्त हिदायत दी और कहा कि अगर कोई भी छात्र नशे का सेवन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के तहत पहले ही सभी छात्रों से ड्रग्स टेस्ट के लिए कंसेंट फॉर्म और शपथ पत्र भरवाए गए थे। पुलिस और डॉक्टरों की टीम ने मौके पर नशे के दुष्परिणामों के बारे में छात्रों को जागरूक किया और जीवन में सकारात्मक सोच बनाए रखने की अपील की।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि प्रेमनगर क्षेत्र से अभियान की शुरुआत की गई है और जल्द ही अन्य शिक्षण संस्थानों में भी औचक निरीक्षण किए जाएंगे। उनका कहना है कि “युवाओं को नशे से मुक्त रखना पुलिस की प्राथमिकता है, ताकि समाज को एक स्वस्थ और सशक्त पीढ़ी मिल सके।”निरीक्षण टीम में एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार, सीओ प्रेमनगर रीना राठौर, तहसीलदार विवेक राजौरी, एडिशनल सीएमओ डॉक्टर प्रदीप राणा, मेंटल हॉस्पिटल के डॉक्टर विनय शर्मा, थानाध्यक्ष प्रेमनगर कुंदन राम और लैब टेक्नीशियन प्रशांत कनवासी शामिल रहे।
👉 मुख्य बिंदु….
ड्रग्स फ्री कैंपस अभियान की शुरुआत प्रेमनगर से
17 छात्र-छात्राओं का यूरिन टेस्ट, सभी की रिपोर्ट निगेटिव
छात्रों को नशे से दूर रहने की दी हिदायत
अन्य कॉलेजों में भी औचक निरीक्षण की तैयारी