
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए बहादराबाद पुलिस ने स्मैक तस्करी में फरार चल रहे पांच हजार रुपये के इनामी सलमान को गिरफ्तार कर लिया। वह लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत बहादराबाद थाने की एक पुलिस टीम ने एसओजी रुड़की की मदद से आखिरकार सलमान को रुड़की क्षेत्र से धर दबोचा।
—————————————मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को गति देने के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने जिलेभर में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने एसओजी रूड़की की मदद से इनामी तस्कर सलमान पुत्र जव्वाद अली निवासी ग्राम पाडली गुर्जर, कोतवाली गंगनहर, जिला हरिद्वार को बीती रात रूड़की क्षेत्र से दबोच लिया।
सलमान पर एनडीपीएस के दो मामले दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की जांच में कई ड्रग पैडलरों के नामों का खुलासा किया है। पुलिस अब इन सभी की तलाश में जुट गई है।
—————————————थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि सलमान गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। एसएसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस टीम ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ में अन्य तस्करों तक पहुंचने के लिए कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में बहादराबाद थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट, उपनिरीक्षक विजय प्रकाश और कानि. मुकेश नेगी शामिल रहे। वहीं सीआईयू रूड़की की टीम में हेड कानि. अश्वनी यादव, कानि. महिपाल और कानि. राहुल नेगी शामिल थे।