
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कनखल क्षेत्र में पुलिस ने नशे के धंधे पर एक और बड़ी चोट की है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक किलो 200 ग्राम चरस के साथ मुजफ्फरनगर के एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी बैरागी कैंप क्षेत्र को सबसे सुरक्षित ठिकाना मानकर धर्मनगरी में नशे का धंधा फैला रहा था।
सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशे के धंधे बड़ों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एसएसआई नितिन चौहान के नेतृत्व में एक पुलिस टीम श्रीयंत्र पुलिया-बैरागी मार्ग पर चेकिंग कर रही थी,
तभी एक युवक संदिग्ध हालात में दिखाई दिया। तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विशाल उर्फ राजू पुत्र राधे सिंह निवासी भोवापुर, थाना भोपा, जिला मुजफ्फरनगर (उ.प्र.) बताया।
एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि आरोपी लंबे समय से हरिद्वार में चरस की सप्लाई कर रहा था और युवाओं को नशे की लत में फंसा रहा था। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी किन लोगों से संपर्क में था और नशे की खेप कहां-कहां पहुंचाता था। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मन्दीप सिंह, हेड कांस्टेबल जसबीर चौहान और होमगार्ड मांगेराम शामिल रहे।