
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नाबालिग लड़के से कुकर्म कर उसकी वीडियो बनाने के बाद एक साल से ब्लैकमेल कर रहे आरोपी को बहादराबाद पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने आरोपी फुकरे की गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम घोषित करते हुए धरपकड़ के निर्देश दिए थे। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व वाली टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि एक व्यक्ति ने बहादराबाद थाने में अपने 16 साल के बेटे के साथ कुकर्म के आरोपी विशाल पुत्र सुरेश निवासी-श्यामीवाला मंडावली बिजनौर हाल निवासी सिडकुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
पीड़ित का कहना था कि कुकर्म के दौरान उनके नाबालिक बेटे की अश्लील वीडियो बनाई और उसे वायरल करने का डर दिखाकर एक साल से ब्लैकमेल किया जा रहा है। मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। साथ ही 5000 का इनाम भी घोषित किया गया।
इस मामले में बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में कस्बा चौकी प्रभारी अमित नौटियाल की टीम ने आरोपित की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया। सुरागरसी पतारसी जारी रखते हुए विशाल उर्फ फुकरा पुत्र सुरेश निवासी-श्यामीवाला मंडावली बिजनौर को सलेमपुर रोड सिडकुल से गिरफ्तार कर लिया गया कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान, मुकेश नेगी और वसीम शामिल रहे। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि आरोपी फुकरे के खिलाफ साल 2024 में गैंगस्टर का मुकदमा भी रानीपुर कोतवाली में दर्ज हुआ था।