हरिद्वार

“बेटियों ने संभाली प्रशासन की कमान, सीखे जनसेवा के गुर..

जिलाधिकारी की अनोखी पहल पर अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर 5 बालिकाएं बनीं एक दिन की प्रशासनिक अधिकारी, (देखें वीडियो)..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हरिद्वार की पांच बालिकाओं ने सोमवार का दिन कुछ अलग अंदाज़ में बिताया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की प्रेरक पहल पर इन बालिकाओं को एक दिन के लिए प्रशासनिक अधिकारी बनाया गया। इस दौरान उन्होंने न केवल कार्यालयी कार्यों की जानकारी ली, बल्कि जनसुनवाई में फरियादियों की समस्याएं भी सुनीं और उनके समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी कार्यालय में हुई इस विशेष पहल के तहत बेटियों को प्रशासनिक कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। जनसुनवाई के दौरान कुछ सरल मामलों का निस्तारण बेटियों ने स्वयं किया, जबकि जटिल मामलों पर उन्होंने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से परामर्श लिया। इस अनुभव ने उन्हें शासन-प्रशासन की कार्यशैली और जिम्मेदारियों को समझने का अवसर दिया।अनुभव साझा करते हुए बालिकाओं ने कहा कि जिलाधिकारी के साथ बैठकर लोगों की समस्याएं सुनना और उनके समाधान में योगदान देना उनके जीवन का अविस्मरणीय क्षण है। उन्होंने कहा कि वे अपने अनुभवों को स्कूल और समाज में साझा कर अन्य बालिकाओं को शिक्षा, आत्मनिर्भरता और लैंगिक समानता के प्रति प्रेरित करेंगी।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य सरकारी विद्यालयों की छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाना, प्रशासनिक व्यवस्था से परिचित कराना और उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम रिलैक्सो कम्पनी के सहयोग से संचालित किया गया।एक दिन की प्रशासनिक अधिकारी बनीं बालिकाएं….
शीतल पुत्री श्री तेलूराम (कक्षा 8, जेनरल शाहनवाज राजकीय उच्चतर विद्यालय, ऐथल),
तनीषा पुत्री श्री शमीम (कक्षा 8, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बुक्कनपुर लक्सर),
ईशा गोयल पुत्री श्री प्रवेश गोयल (कक्षा 11, नेशनल कन्या इंटर कॉलेज, खानपुर),
तमन्ना पुत्री श्री परविंदर कुमार (कक्षा 9, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अकबरपुर उर्द),
अंशिका पुत्री श्री संदीप कुमार (कक्षा 12, अटल उत्कर्ष राजकीय इंटर कॉलेज, मुण्डाखेड़ा कलां)।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!