हरिद्वार
“पार्षद नौमान अंसारी के सौजन्य से मंगलवार को लगेगा निशुल्क नेत्र जांच शिविर..
हंस हॉस्पिटल के सहयोग से होगी जांच, चश्मे और दवाइयां भी वितरित की जाएंगी..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जनसेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए वार्ड नंबर 37 कोटरावान के पार्षद नौमान अंसारी की ओर से 14 अक्टूबर (मंगलवार) को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का संचालन हंस हॉस्पिटल के सहयोग से किया जाएगा।शिविर में आने वाले मरीजों की आंखों की पूरी जांच निशुल्क की जाएगी। साथ ही जरूरतमंद लोगों को चश्मे और दवाइयां भी मुफ्त में वितरित की जाएंगी। पार्षद नौमान अंसारी ने नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर इस जनकल्याणकारी पहल का लाभ उठाएं।
शिविर का आयोजन पार्षद नौमान अंसारी के निज निवास, मोहल्ला कैथवाड़ा, ज्वालापुर में किया जाएगा। जांच का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित है। लाभार्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने साथ आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अवश्य लेकर आएं।