
पंच👊नामा
पिरान कलियर: क्षेत्र के एक मदरसे में पढ़ाने वाले मौलवी पर महिला शिक्षिका से अश्लील हरकत का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर कलियर थाना पुलिस ने आरोपी मौलवी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, कलियरथाना क्षेत्र नई बस्ती स्थित मदरसा इस्लामिया अरबीया साबरिया पढ़ाने वाली शिक्षिका ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मौलवी ने उसे किसी बहाने से कमरे में बुलाया और उसके साथ गंदी हरकत करने का प्रयास किया।
इस दौरान पीड़िता की दो चचेरी बहनें, जो उसी मदरसे में पढ़ाती हैं, ने जब कमरे से उसकी चीखने की आवाज सुनी तो वे तुरंत वहां पहुंचीं। दोनों ने जब मौलवी का विरोध किया, तो आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट की गई।
घटना के बाद पीड़िता ने कलियर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौलवी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कलियर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि मदरसे में पढ़ाने वाले मौलवी के खिलाफ शिक्षिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी पीड़िताओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।