“अब 1000 करोड़ की लागत से बनेगा ‘विश्व सनातन महापीठ, हरिद्वार में होगा विश्व का प्रथम सनातन संसद भवन और सबसे बड़ा गुरुकुल..
बाबा हठयोगी महाराज और स्वामी राम विशाल दास महाराज ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 21 नवंबर को होगा शिलापूजन समारोह..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार एक ऐतिहासिक आध्यात्मिक परियोजना की साक्षी बनने जा रही है। तीर्थ सेवा न्यास के तत्वावधान में बनने वाला ‘विश्व सनातन महापीठ’ अब 500 करोड़ नहीं, बल्कि 1000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से तैयार किया जाएगा। यह प्रकल्प केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि धर्म, शिक्षा और मानवता के पुनर्जागरण का केंद्र बनने जा रहा है।आगामी 21 नवंबर 2025 को हरिद्वार की पावन भूमि पर ‘विश्व सनातन महापीठ’ का उद्घोषणा एवं शिला पूजन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। न्यास के पदाधिकारियों के अनुसार यह आयोजन युग परिवर्तन की आध्यात्मिक घोषणा होगी, जहाँ से भारत का सनातन स्वरूप पुनः विश्व नेतृत्व की दिशा में अग्रसर होगा।
महाप्रकल्प के अंतर्गत विश्व का प्रथम सनातन संसद भवन और विश्व का सबसे बड़ा गुरुकुल स्थापित किया जाएगा। गुरुकुल में 10 हजार से अधिक विद्यार्थी आवासीय रूप से वेद, उपनिषद, विज्ञान, योग, शास्त्र व शस्त्र की शिक्षा प्राप्त करेंगे। शिक्षा का उद्देश्य केवल रोजगार नहीं, बल्कि धर्म, कर्तव्य और मानवता की भावना पर आधारित होगा।
महापीठ में वेद मंदिर, वेदाध्ययन केंद्र, 108 तीर्थ स्वरूप परिक्रमा पथ, 108 यज्ञशालाएँ, 108 संत कुटियाएँ, 1008 भक्त आवास परिसर, गौसंवर्धन केंद्र, सनातन टाइम म्यूजियम और शस्त्र-आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र जैसी व्यवस्थाएँ होंगी। प्रतिवर्ष एक लाख धर्मयोद्धाओं को प्रशिक्षण देने की योजना है।
तीर्थ सेवा न्यास के संरक्षक परमाध्यक्ष बाबा हठयोगी महाराज ने कहा कि “विश्व सनातन महापीठ भारत की आत्मा का पुनरुत्थान है। यहाँ से धर्म, सत्य और करुणा की ज्योति विश्व को आलोकित करेगी। ”न्यास के अध्यक्ष तीर्थाचार्य राम विशाल दास महाराज ने कहा कि “यह केंद्र ‘एक विश्व–एक धर्म–एक ध्वज–एक ग्रंथ–एक विधान’ की अवधारणा को साकार करेगा।
”डॉ. गौतम खट्टर ने इसे भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का केंद्र बताया, जबकि महंत ओमदास और शिशिर चौधरी ने कहा कि यह महापीठ भारत के सभी मत-पंथों और परंपराओं को एक सूत्र में बाँधने का प्रतीक बनेगा। कार्यक्रम में न्यास के उपाध्यक्ष अशोक कुमार सोलंकी, राजेश कुमार, गजेन्द्र सिंह, गंगा सिंह सम्मल, अभिषेक शर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।