“मायापुर बैराज कॉलोनी में बड़ा हादसा टला, एसपी/सीओ सदर के गनर ने दिखाई बहादुरी — मां-बेटी की बचाई जान, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा
योगेश शर्मा, हरिद्वार: मायापुर बैराज कॉलोनी क्षेत्र में उस समय अफरातफरी मच गई जब घाट निर्माण के दौरान एक विशालकाय पीपल का पेड़ अचानक धंसकर नीचे गिर गया। हादसे के वक्त कॉलोनी निवासी मां-बेटी अपने घर के आंगन में खड़ी थीं। पेड़ के गिरने के साथ ही दोनों महिलाएं भी मलबे के साथ नीचे जा गिरीं। चीख-पुकार सुनकर मौके पर हड़कंप मच गया।
इसी दौरान एसपी/सीओ सदर के गनर कांस्टेबल दिनेश वर्मा, जो पास ही अपने घर पर मौजूद थे, तुरंत हरकत में आए। घायल महिला की छोटी बेटी रोते हुए उनके घर पहुंची और मदद की गुहार लगाई। बिना देर किए दिनेश वर्मा मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों महिलाओं को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। तत्परता दिखाते हुए उन्होंने अपनी निजी गाड़ी से घायल मां-बेटी को तुरंत मेला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार कराया गया।
घटना के बाद इलाके में दिनेश वर्मा की बहादुरी और मानवता की चर्चा हो रही है। कॉलोनीवासियों और घायल महिलाओं के परिजनों ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि उनकी तत्परता से बड़ा हादसा टल गया और दोनों की जान बच गई।
घायल महिलाओं की पहचान….
1:- ओमवती (49 वर्ष) पत्नी करतार सिंह
2:- सीमा (29 वर्ष) पत्नी गौरवमायापुर कॉलोनी के निवासियों ने उत्तराखंड पुलिस और कांस्टेबल दिनेश वर्मा की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस कर्मियों की संवेदनशीलता और तत्परता पर उन्हें गर्व है।